विजयादशमी पर गायत्री परिवार द्वारा प्याऊ और व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन

जमशेदपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल और प्रज्ञा महिला मंडल ने रविवार को रामनवमी विसर्जन जुलूस के अवसर पर काशीडीह देवदूत पैलेस के सामने प्याऊ और सेवा शिविर लगाया। शिविर में शरबत, चना, मूंगफली, बताशा आदि का वितरण किया गया।

इस शिविर का शुभारंभ जमशेदपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक जी और जगदंबा फार्मा के प्रोपराइटर श्री संजय जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। श्रद्धालुओं की सेवा के साथ-साथ उन्हें प्रेरित करने के लिए युग साहित्य पुस्तक प्रदर्शनी और नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी। कार्यकर्ताओं ने लोगों से विजयादशमी के शुभ अवसर पर नशा रूपी बुराई को हमेशा के लिए त्यागने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर: तपती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन से स्कूलों में छुट्टी और समय परिवर्तन की मांग

यह शिविर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं की सेवा करता रहा। इस अवसर पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखंड के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय ने उपस्थित होकर सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। शिविर को सफल बनाने में नवयुगदल के साथ-साथ प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं ने भी अपना योगदान दिया।

दीपक कुमार मीडिया प्रभारी, नवयुग दल, टाटानगर

Leave a Comment