विकास साहनी बने जिला सह संयोजक

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 5 सितंबर, 2021

स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग, देवघर के शांति कोठी, हॉल में सम्पन्न हुआ।

जिसमे राष्ट्रीय, प्रान्त और जिला के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्वदेशी समर्थक शामिल हुए।

इस वर्ग में प्रान्त के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं के कार्यभार के घोषणा के साथ जमशेदपुर महानगर के भी पदाधिकारियों की घोषणा की गई।

जिसमें राही ट्रस्ट के चेयरमैन एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार साहनी को स्वदेशी जागरण मंच का जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख से जमशेदपुर महानगर का  जिला सह संयोजक का कार्यभार दिया गया।

 पढ़ें खास खबर– 

अफगान में हुआ खलीफा युग का आरम्भ, जहां धार्मिक कट्टरता की होगी प्रमुखतः

मौत बस एक कदम पर थी, और वह उसकी तरफ खींचा चला गया। लेकिन इस मौत का जिम्मेदार वह खुद था। जाने एक हैरतअंगेज मौत की सच्चाई।

Leave a Comment