विकास की सारी नीतियां बच्चों के भविष्य को केंद्र में रख कर बनानी होंगी : शिवशंकर सिंह

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा प्रत्याशी शिवशंकर सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। सर्वप्रथम वे मिलिनियम पार्क, टेल्को पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों से मिलकर उनका सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त किया। बैठक में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “आपके बच्चों का भविष्य नीति निर्धारकों के हाथों में है। यदि आपके जनप्रतिनिधि बच्चों के लिए पर्याप्त अवसर नहीं ला सके, तो ये बच्चे कठिन परिश्रम के बाद भी एक अच्छे जीवन से वंचित रह जाएंगे। आज के परिदृश्य को देखें, आवश्यक डिग्री और कौशल के बावजूद युवा बेरोजगार हैं। इसका कारण युवाओं की कमी नहीं, बल्कि उन जनप्रतिनिधियों की कमी है जिन्होंने उनके लिए रोजगार के अवसर नहीं प्रदान किए।”

उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ नवाचार की शिक्षा देना महत्वपूर्ण है, लेकिन यह तब व्यर्थ हो जाता है जब योग्य छात्रों को रोजगार के अवसर नहीं मिलते।

शिवशंकर सिंह ने अपने लिए समर्थन मांगते हुए कहा, “यदि आप मुझे प्रतिनिधित्व का एक अवसर देते हैं, तो मैं वादा करता हूँ कि बच्चों के भविष्य में रोजगार और खुशहाली दोनों सुनिश्चित करूंगा। क्षेत्र के किसी भी बच्चे को आर्थिक अभाव के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित नहीं होने दूंगा। विधायक कोष से बच्चों की बाह्य शिक्षा को सुनिश्चित करूंगा।” उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा, “आप निश्चिंत होकर पढ़ाई करें, हम मिलकर आपका भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे।”

शिवशंकर सिंह ने टेल्को स्टेडियम, टेल्को प्लाज़ा, स्लेग रोड, नीति बाग कॉलोनी, मनिफिट, दीपा कॉलोनी, जोजोबेड़ा, पूजा ग्राउंड एम टाइप टेल्को, भोजपुर कॉलोनी, भुइंयाडीह, गोलमूरी केबुल बस्ती समेत दर्जनों स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके साथ जनसंपर्क में कुणाल, रवि, राहुल, और गुरुमान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment