विकराल रूप धारण कर चुके डेंगू, मलेरिया, वाइरल फीवर के लिए प्रशासनिक विफलता के खिलाफ भाजमो जमशेदपुर महानगर का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर महानगर में जनुसविधाओं के क्षेत्र में फैली अव्यवस्था के खिलाफ भाजमो का डीसी आफिस पर हल्ला बोल. सैकड़ो की संख्या में पुरे महानगर से जुटे कार्यकर्ता. शहर में विकराल रूप धारण कर चुके डेंगू, मलेरिया, वाइरल फीवर के लिए प्रशासनिक विफलता को जिम्मेदार ठहराया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ लगे नारे.

जमशेदपुर | झारखण्ड 

भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में जमशेदपुर महानगर में जन सुविधाओं के क्षेत्र में फैली अव्यवस्था के खिलाफ जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जमशेदपुर महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों से सैकड़ो की संख्या में महिला, युवा, वरिष्ठजनों ने हाथ में तख्ती, बैनर लेकर साकची पुराना किताब गोलचक्कर से प्रारंभ कर पैदल मार्च करते हुए साकची बंगाल क्लब होते हुए जुबली पार्क गोलचक्कर से उपायुक्त कार्यालय तक कुच किया. हजारों-हजार की संख्या मे आई जमशेदपुर की जनता ने शहर में जन- सुविधाओं के घोर अभाव और इस कारण शहर में विकराल रूप धारण कर चुके डेंगू, मलेरिया, वाइरल फीवर के खिलाफ जन- आक्रोश व्यक्त किया और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल किया. 

इस दौरान लोगो ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ जमकर नारे लगाए और राज्य व जिले में अपाहिज हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए  के लिए पूणतः जिम्मेवार मंत्री बन्ना गुप्ता की इस्तीफे की मांग की. डीसी आफिस में जुटे जनसमूह ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी घेरते हुए उनके और उनके समर्थकों के द्वारा सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में विकास कार्यों में जमीन कब्जाने की नियत से किए जा रहे अवरोध के विरूद्ध हल्ला बोल करते हुए नारे लगाए.  

रघुवर दास समर्थित सूर्य मंदिर समिति के द्वारा जनता को दिग्भ्रमित कर उपायुक्त कार्यालय में जो पिछले दिनों प्रदर्शन किया गया था उसके प्रतिकार के रूप में आज तीन गुना अधिक संख्या में जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों से जन- समूह ने आज डीसी आफिस पहुँचकर प्रदर्शन किया.

भाजमो नेताओं ने डीसी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा की जनसुविधाओं की बदहाली से जनजीवन त्रस्त है. नागरिक सुविधाओं में ना तो शुद्ध पेयजल उपलब्ध है, ना ही नियमित बिजली. उद्योगीक नगरी होने के बावजूद शहर की सड़को का बुरा हाल है. साफ-सफाई की स्थिति दयनीय है. शहर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य वाइरल फीवर से जनता कहरा रही है. अस्पताल में इलाज के लिए बेड नहीं है. शहर के तीन निकायों के द्वारा ना तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, ना तो लार्वा प्रतिरोधक की व्यवस्था की जा रही है. घरो के आगे जलजमाव से लोग परेशान है. तीन निकायो में सफाई संवेदक द्वारा जितने कर्मचारी निविदा अनुसार रखने है उतने नहीं रखा जा रहा है. 

भाजमो नेताओं ने कहा की सफाई कर्मचारियों की बाँयोमेट्रिक सिस्टम द्वारा हाजिरी की सुविधा सुनिश्चित की जानी चाहिए. वहीं महानगर अंतर्गत जितनी सड़के जर्जर स्तिथि में है उनकी अविलम्ब मरम्मत करवाकर नवीकरण किया जाना चाहिए. हाट बाजार, पार्किंग, पार्क, खेल के मैदान, व्यायामशाला, पुस्तकालय, वाचनालय एवं पर्यावरण संरक्षण पर बढ़ती आबादी के साथ व्यवस्थित विकास नहीं हो रहा है. नो इंट्री के समय कंपनी के भारी वाहन शहर में प्रवेश करते है. जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है और जानमाल को नुकसान पहुंचता है. उन्होनें मांग की शहर में अवस्थित सभी कंपनियों के आस पास सड़क पर भारी वाहन पार्किंग पर रोक लगाई जाए. 

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लचर व्यवस्था की जाँच की मांग की गई. बताया गया की डाक्टरों द्वारा लिखे गए पर्चे के अनुसार दवाओं का घोर अभाव है. 108 नंबर एम्बुलेंस मालिकों द्वारा फोन करने पर प्राइवेट एम्बुलेंस मालिकों द्वारा फोन कर दोहन किया जाता है. निजी विद्यालयों में बीपीएल कोटे के गरीब बच्चो के नामांकन पारदर्शी तरीके से कराने की मांग की गई. 

विधी व्यवस्था के संबंध में कहा गया की प्रतिदिन महिलाओं के साथ छिनताई, गोली चलाने की घटना पर अंकुश लगाते हुए असमाजिक तत्वों पर शीघ्र कारवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई. भाजमो नेताओं ने चेतावनी दी की यूआईएसएल( पूर्व में जुसको), तीनों निकायों, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए अन्यथा जन आक्रोश बढ़ने के साथ ही जन आंदोलन का दंश जिला प्रशासन को  झेलना पड़ेगा.

कार्यक्रम का वीडियो देखें : 

प्रदर्शन का नेतृत्व जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, अजय सिन्हा, मुकुल मिश्रा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद,  अमित शर्मा, मंजू सिंह, पी विजय राव, बंदना नमाता, प्रकाश कोया राजेश प्रसाद, रमेश कुंवर, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, अशोक सिंह, दुर्गा राव, बिनोद यादव, शंकर कर्मकार , विजयनारायण सिंह, विनोद राय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कैलाश झा, असीम पाठक, काकुली मुखर्जी, अभय सिंह, शेषनाथ पाठक, प्रेम सक्सेना, जयप्रकाश सिंह, कन्हैया ओझा, किरण सिंह, काशीनाथ प्रधान, तिलेश्वर प्रजापति, मनोरंजन सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, पुतुल सिंह, सुनीता सिंह, रचित जयसवाल, नवीन कुमार, प्रवीण सिंह, संतोष भगत, अमर झा, कन्हैया डूबे, नागेंद्र सिंह, प्रलय दास, दीपू ओझा, हरी राय, भूपेश सिंह, बिपिन सिंह, सुमित कुमार, अंकित सिंह, चंदन कुमार, गोल्डन जी, दुर्गेश सिंह, गौतम धर, प्रसंजीत  सिंह, शमशाद खान, अनिकेत सावरकर, राकेश कुमार, श्यामू लोहार, दीपक,दिनेश्वर कुमार, राकेश सिंह, डी मणि, राकेश तिवारी, शक्ति सिंह,रिपू शर्मा, मुन्ना जी, फिरोज,रेखा देवी, राजू सिन्हा, रेखा महानंदी,नंदिता गगराई, राजू सिन्हा, प्रेम करण पांडे, राजू सिंह, संजीव कामथ, नीरज सिंह, जसवंत सिंह, मनोज शर्मा, गंगा प्रजापति, मोहरा यादव, बी के सिंह, विनोद कुमार, रामबृक्ष यादव, शारदा देवी, इंदू देवी, शेखर राय, जितेंद्र, अजय रजक, मोनी नाग, प्रदीप राय, संजय कालिंदी, अजीत डे, सत्येंद्र सिंह, विकाश सरकार, एस ऐन मिश्रा, महेश राव, अशोक कुमार, श्यामल राय, खोकन गोराई, साकेत उज्जैन, रोशन सिंह, भारत पांडे, गणेश दास, सिम्मी कच्छप,आशा शर्मा, इत्यादि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनता की दमदार उपस्थिति रही.

Leave a Comment