वार्ड-34 के बनतानगर के बस्तीवासी मिले जिला उपायुक्त से, सुनाई जनसमस्या।

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र

Adityapur : शनिवार 05 मार्च, 2022

दिनांक 04 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 34 के अंतर्गत आनेवाले बनतानगर बस्ती के बस्तीवासी सरायकेला जिला उपायुक्त “अरवा राजकमल” से मिले। बस्ती वासियों ने रोड, नाली एवम कचरा निपटारे से संबंधित परेशानियों से उपायुक्त महोदय को अवगत कराया। 

बस्ती वासियों का कहना है की एक बार भी इस बस्ती में सड़क और नाली का निर्माण नहीं किया गया, जिससे बस्ती वासी आपस में ही लड़ाई कर बैठते हैं। उपायुक्त द्वारा निगम के CEO को निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया।


साथ ही बस्ती वासियों द्वारा एक RTI भी दाखिल किया गया है जिसे 52 व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षरित कर कुछ सवालों को पूछा गया है।

THE NEWS FRAME
उपायुक्त को लिखा गया पत्र

Leave a Comment