वार्ड 32 में हुआ पथ का निर्माण।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : आज दिनांक 14 मार्च 2021 दिन रविवार को वार्ड संख्या 32 में असीम घोष, हरि श्याम जरा एवं विमल सरकार के घर के गली मार्ग में पेवर्स ब्लॉक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय महापौर श्री विनोद श्रीवास्तव एवं माननीय उप महापौर श्री अमित कुमार सिंह तथा माननीय वार्ड पार्षद श्रीमती मालती देवी के कर कमलों द्वारा स्थानीय जनता के गौरवमई उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। बात दें कि इसकी कुल लागत इकरारनामा की राशि 2,07,560 रुपए मात्र से संपन्न हुई है।

पढ़ें यह खास खबर – 

Yoga करने से पहले सावधान जानलें जरुरी बातें।

होंडा बाइक में लगे है ड्रोन ।

उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है अहम फैसला अतिक्रमण कर सड़क के किनारे बनाए गए सभी धार्मिक स्थलों को हटाने दिया कड़ा आदेश।

मांफी दिल से दो दिखावे के लिए नहीं।

Leave a Comment