वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार से उनके कार्यालय में की मुलाकात, पिछले दिनों आठ सूत्री सौंपे गए मांग पत्र की कारवाई से संबंधित जानकारी मांगी ।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur  : बृहस्पतिवार 02 फरवरी, 2023 

वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार से उनके कार्यालय में की मुलाकात। मुलाकात के दौरान पिछले दिनों आठ सूत्री सौंपे गए मांग पत्र की कारवाई से संबंधित जानकारी मांगी गई।

वीडियो द्वारा असंतुष्ट जवाबों से संघ के सदस्यों ने नाराजगी प्रकट की। वीडियो से शिलापट में नाम अंकित नहीं किए जाने की एक उदाहरण प्रस्तुत किए जाने पर उन्होंने मुखिया एवं पंचायत सचिव को शिलापट में नाम अंकित करने का पत्र जारी करने के लिए संघ को आश्वासन दिए हैं।

संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि प्रखंड स्तर पर अगर वीडियो मांगे को पूरी नहीं करेंगे तो प्रखंड विकास कार्यालय के समक्ष आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेवार प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं होंगे।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संघ के संरक्षक सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष मैनुल खान, महासचिव रमेश प्रसाद, सचिव संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, पूजा कुमारी,आशा ईचागुटु, प्रतिनिधि राकेश सिंह वंदना गुप्ता उपस्थित थे

Leave a Comment