भारतीय ओलंपिक खेल और खिलाड़ियों को समर्पित यह गाना मात्र 19 घण्टे पहले ही इंटरनेट पर अपलोड किया गया है। आपको बता दें कि कल यानी 14 जुलाई, 2021 को अभी से 19 घंटे पहले यह यूट्यूब पर उपलोड किया गया। और तेजी से वायरल भी हो गया। जिसे अबतक 10 लाख से अधिक बार देखा और सुना गया है।
यह गाना भारतीय खेलजगत को समर्पित है। भारतीय ओलंपिक खेल और खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई, उन्हें हिम्मत, जोश दिलाने के मकसद से ही इसकी कल्पना की गई होगी। जिसे ए. आर. रहमान (A R Rahman) और अनन्या बिरला (Ananya Birla) की टीम ने जागृत किया है। यह ए. आर. रहमान द्वारा रचित, व्यवस्थित और निर्मित है। आइये इस गाने के बारे में कुछ जानने की कोशिश करते हैं।