वन पट्टा से संबंधित घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारी एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में वन पट्टा से संबंधित घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारी एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत किया गया।

उक्त बैठक में अंचल कार्यालयों से प्राप्त कुल 153 दावा पत्रों में सभी दावा पत्रों पर बारी-बारी से विचार किया गया, जिसमें सभी 153 दावा पत्र सही पाया। सही पाये गये कुल 153 दावा पत्रों को अनुमण्डल वन अधिकार समिति की अगली बैठक आहुत कर सहमति प्रदान करते हुए अग्रेतर संपुष्टि हेतु दावा पत्र को अनुशंसा हेतु जिला वन अधिकार समिति, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को हस्तगत कराने हेतु निर्णय लिया गया। आज के बैठक में वन पट्टा से संबंधित दावा अभिलेख प्रपत्रों की जाँचोंपरांत अनुमण्डल क्षेत्र के सही पाये गये कुल 153 दावा पत्रों का अंचलवार विवरणी निम्न प्रकार है –

मुसाबनी – 13, धालभूमगढ़- 27, डुमरिया- 28, गुड़ाबन्दा- 31, बहरागोड़ा- 23, चाकुलिया- 27, घाटशिला- 04 

अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया की सभी प्राप्त दावा पत्रों का त्रुटि निराकरण तथा अंचल कार्यालय से भेजे गये संयुक्त जाँच प्रतिवेदन में हस्ताक्षर हेतु लंबित दावा आवेदनों में त्वरित गति से निष्पादन हेतु वन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर दावा पत्र तैयार करते हुए अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि उक्त दावा पत्रों पर समीक्षा अनुमण्डल वनाधिकारी समिति की अगली बैठक में करते हुए दावा पत्र को अनुशंसा के साथ जिला वन अधिकार समिति, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को हस्तगत कराया जा सकें। 

 अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों एवं अंचल निरीक्षकों को बचे सुयोग्य लाभुकों से अधिक से अधिक दावा आवेदन प्राप्त कर संबंधित वन समिति से पारित/ग्राम सभा कराते हुए अंचल कर्मी एवं वन विभाग के कर्मियों द्वारा संयुक्त जाँचोपरांत कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिए। उक्त बैठक के दौरान सभी  अंचल अधिकारी, मुसाबनी/घाटशिला/चाकुलिया/बहरागोड़ा/धालभूमगढ़/डुमरिया, अनुमण्डल वन क्षेत्र पदाधिकारी, तथा सभी संबंधित अंचल निरिक्षक एवं अंचल कर्मी सभी उपस्थित थे।

Leave a Comment