वज्रासन-2 के नियमित अभ्यास से पुरुषों में सेक्स संबंधित शिकायतें दूर होती है।

THE NEWS FRAME
वज्रासन

ज्रासन के बारे में हम पहले ही बता चुके हैं और आप वज्रासन के बारे में यह भी जान चुके है कि यह एक ऐसा आसन है जिसे भोजन के तुरंत बाद किया जा सकता हैं। 

लेकिन आज हम इस आसन के दूसरे प्रकार यानी वज्रासन-2 के बारे में जानेंगे।

सबसे पहले तो यह जाने की इस आसन को करते कैसे हैं। तो आपको बता दें कि इस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर केवल पंजों के सहारे बैठ जाएं। स्थानीय भाषा मे इसे उकरु-मुकरु होकर बैठना भी कहते है। इसमें दोनों एड़ियों और पंजों को आपस में सटा कर बैठें। एड़ियों को ऊपर उठाएं। इन एड़ियों पर ही नितंबों को रखकर बैठे। दोनों हाथों को सीधा करते हुए दोनों घुटने पर रखें। घुटने भी आपस में सटे रहें। 

लाभ – पुरुषों के लिए यह आसन अधिक लाभदायक माना जाता है। इसे सभी उम्र के लोग आसानी से कर सकते हैं। इस आसन से पुरुषत्व में बढ़ोत्तरी होती है और पूरे शरीर को मजबूती मिलती है। इस आसन से जांघ, घुटना व पंजे मजबूत बनते हैं। इस आसन से दांतों को भी मजबूती मिलती है। इसलिए इसे वज्रासन की श्रेणी में रखा गया है। 

नोट- पुरुषों को इस मुद्रा में मूत्र त्याग करने से सेक्स संबंधित शिकायतें दूर होती है। 

पढ़ें खास खबर– 

सुप्त वज्रासन से मोटापा दूर करें और बवासीर को भगाएं।

Dogecoin निकला Bitcoin से आगे। जाने आज की क्रिप्टोकरेंसी।

साल 2582 से धरती पर आया एक भविष्य मानव। उसने बताया 6 जून, 2026 को धरती डूब जाएगी अंधेरे में।

मृग आसन करें और शरीर को सबसे मजबूत बनाये।

NFT से कमाई करें करोड़ो रूपये।


Leave a Comment