वकील शाह मोहम्मद के द्वारा आजाद नगर ईदगाह मैदान में आज इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन।


THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 10 अप्रैल, 2022

जमशेदपुर शहर के मानगो आजाद नगर ईदगाह मैदान में सरकारी वकील शाह मोहम्मद के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें धर्म गुरूओ के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं कि उपस्थिति विशेष कर रहीं।

धर्म गुरूओं में खासकर मदीना मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मालीक मिस्बाही, कारी निसार, मुंशी मोहल्ला मस्जिद के इमाम मो हैदर परवाज नूरी जहां मौजूद थे।तो वहीं सामाज सेवी, सभ्य वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी जोगन अशरफ हुसैन वारसी, मर्कज़ी दरूल केरत के संस्थापक मुख्तार शफी उर्फ मिस्टर, टी-डी-एम स्कूल एवं बदलाव संस्था के अध्यक्ष मो सलमान खान उर्म मिंटू, पोटका थाना के ए-एस-आई गुलाब अंसारी, होप लाइन संस्था के मो शादान हुसैन, मो सद्दाम हुसैन, अजहर खान, शाहनवाज़ कादरी, परवेज के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्तिथ थे।


इफ्तार से पूर्व अल्लाह के बारगाह से मुल्क कि अमन ओ चैन एवं खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना कि गयी। इस मौके पर सरकारी वकील शाह मोहम्मद ने कहा कि एक  दसतरखान पर एक साथ मौजूद होने का यह एक अच्छा अवसर होता है। इससे ये सबक भी मिलता है कि हमे अपस में सदभव व प्रेम के साथ जीवन गुजारना चाहिए।

Leave a Comment