जमशेदपुर | झारखण्ड
अधिवक्ता एवं उनके पेशे से संबंधित मुद्दा एवं समस्याओं के समाधान के लिए अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने चेयरमैन, झारखंड राज्य बार काउंसिल को लिखा पत्र।
उन्होंने लिखा – झारखंड राज्य के अधिवक्ता एवं उनके पेशे के राह में आनेवाले समस्याओं एवं कठिनाइयों तथा अपरिहार्य मुद्दों के समाधान के लिए मैं निम्नलिखित बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित कर रहा हूं –
* जिला बार एसोसिएशन परिसर में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं संविधान विद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने,
* जिला बार एसोसिएशन भवन को वाई-फाई युक्त करना,
* महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग से हॉल एवं प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था करना,
* बार भवन में सोलर पैनल लगाकर सोलर एनर्जी की व्यवस्था करना,
* बार एसोसिएशन भवन को सेंट्रलाइज्ड एसी युक्त बनाना,
* नए सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क ₹20000 से घटाकर न्याय पूर्ण एवं तर्कसंगत करने,
* अनुसूचित जनजाति एवं जाति के नए सदस्यों को निशुल्क सदस्यता प्रदान करने,
* नए सदस्यों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करने,
* एक साल की सीमा अवधि तक नए सदस्यों को ₹1000 प्रति माह स्टाइपेंड देना,
* होली दीपावली अथवा दुर्गा पूजा के अवसर पर नियमित अधिवक्ताओं को ₹5000 समतुल्य राशि उपहार के तौर पर भेंट करने,
* सभी सदस्यों का सामूहिक बीमा करवाना एवं बीमा की राशि बार द्वारा देय करने,
* अधिवक्ताओं को इलाज हेतु शहर के प्राइवेट अस्पतालों से एम यू कर लिया जाए,
* मृत्यु क्लेम राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने,
* रुपए 2 लाख मेडीक्लेम की सीमा तय करना,
* बार परिसर में ड्रेस कोड एवं आई कार्ड के अनुपालन को अनिवार्य करने,
* सदस्य अधिवक्ता की पुत्री के विवाह में बार एसोसिएशन की ओर से ₹100000 (एक लाख) बतौर उपहार देने,
मुझे उम्मीद है कि अधिवक्ता पेशे को मर्यादा पूर्ण, सम्मानजनक बनाने एवं उत्तरोत्तर सम्मुन्नत करने में आप अपनी सार्थक भूमिका अदा करेंगे।
भवदीय
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू
प्रतिलिपि
1, चेयरमैन, बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया
2 अधिवक्ता श्री मनोरंजन दास, रिसीवर, जमशेदपुर बार एसोसिएशन