चक्रधरपुर (जय कुमार) : गुरुवार 12 सितंबर 2024 को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य विजय सिंह सामद ने बीस सूत्री कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की। इस बैठक में मुख्यमंत्री माईयाँ सम्मान योजना की समीक्षा की गई, जिसमें प्रखंड प्रशासन की लापरवाही के कारण कई महिलाएं फॉर्म भरने व जमा करने के बावजूद योजना के लाभ से वंचित रह गई हैं, जिसके कारण लाभुक दो माह तक राशि से वंचित रहने को विवश हैं।
माईयाँ सम्मान योजना के जो वंचित लाभुक आवेदन जमा कर चुके हैं, ऐसे आवेदनों पर तत्काल निबंधन कार्य शुरू किया जाए, ताकि वंचित लाभुकों को भी समय पर लाभ मिल सके।
इस बैठक में बीस सूत्री सदस्य सह प्रखंड उपाध्यक्ष गोविंद प्रधान, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र मुखी, संजीत बांकिरा, पांडेय राम सिजुई, नरेश ज्योतिषी, शक्ति सेन मंडल, गोपाल पूर्ति, चैतन गोप के अलावा बड़ी संख्या में वंचित महिलाएं मौजूद थीं।
यह भी पढ़ें : श्री श्याम नारायण शौडिंक धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने उमाशंकर गिरि, पुरानी कमेटी भंग.