लौह नगरी से दिल्ली रामलीला मैदान के लिये पूर्व सैनिकों की टीम हुई रवाना

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

आज सुबह 6.32 बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के सदस्यगण वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों एवं समान मिल्ट्री सर्विस पे की माँग को लेकर एक दिवसीय धरना में शामिल होने दिल्ली के रामलीला मैदान के लिए प्रस्थान किये। 

इस माँग को लेकर पूरे देश के पूर्व सैनिक जो कि तीनों सेनाओं से सेवानिवृत हैं लम्बे समय इसकी माँग कर रहे है।विगत कुछ महीनों ने सैनिकों की कुछ संस्थाओं ने जंतर मंतर पर लगातार धरना भी दे रहे थे। 12 मार्च को जंतर मंतर पर एक विशाल सभा का आयोजन हुआ और मीटिंग के बाद ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री महोदय एवं रक्षामंत्री को दिया गया था। देश भर के सैनिकों ने प्रधानमंत्री महोदय पोस्टकार्ड और लिफाफा के माध्यम से भी अपनी बात सरकार तक पहुंचाई। 

सभी संगठनों ने इन विसंगतियों को दूर करने के लिये 6 अगस्त को एकदिवसीय धरना रामलीला मैदान में बुलाया है और अपनी समस्याओं से पुनः अवगत कराने का फैसला लिया गया। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होने पूरे देश के सैनिक आ रहे हैं। उमिन्द है सरकार शीघ्र इस समस्या के समाधान के लिये आगे आएगी जिससे सैनिकों मनोबल ऊँचा होगा।

Leave a Comment