लो जी सिद्धूजी का नया जोक, बैठ गए हैं भूख हड़ताल पर

THE NEWS FRAME

लखीमपुर : शुक्रवार 8 अक्टूबर, 2021

राजनीतिक का नया जोकर कहे जाने वाले राजनेता नवजोत सिंह सिद्दू पूर्व क्रिकेटर और हास्य कलाकार भी है जो अपनी बातों से लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। इसी मनोरंजन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भारतीय राजनीतिक को एक नया आयाम दिया है। कभी कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जोक्स मारने वाले सिद्धू जी अब कॉंग्रेस के पालनहार बने हुए है। कॉंग्रेस की डूबती नैया को पार लगाने का इन्होंने ऐसा बीड़ा उठाया कि अपनी छवि को ही डूबा दिया। 

आपको बता दें कि राजनीति में नई नौटंकी या यूं कहें कि भारतीय राजनीति में नया तड़का लगाने के लिए इन्होंने कोई कसर नही छोड़ी है।

खैर हम इनके जज्बातों की कद्र करते हुए लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा को लेकर आज के इनके फैसले को सलाम करते हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू ने लखीमपुर हिंसा के दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात के बाद दिवंगत रमन कश्यप के घर पर भूख हड़ताल शूरू कर दी है। इस भूख हड़ताल पर उनका कहना है कि जब तक अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वे भूख हड़ताल पर रहेंगे। इस भूख हड़ताल में वे किसी से बातचीत भी नहीं करेंगे मतलब वे मौन रहेंगे।

अब ये कौन सा नया नौटंकी है सिद्धू पाजी और आपको क्या लगता है, आपके ये सब करने से हत्यारे को सजा मिल जाएगी? वैसे, लगे रहो मुन्ना भाई।

पढ़ें खास खबर

जेम्स कैमरून की फ़िल्म अवतार का सीक्वल अवतार पार्ट 2 आ रहा है इस दिन…

Leave a Comment