लोगों की मन्नत पूरी होने पर इमामबाड़ा पर चढ़ाया गया 51 निशान और बांटे गए लंगर

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

आज दिनांक 28/7/23 को मुहर्रम की नौ तारीक को लोगों की मन्नत पूरी होने पर 51 निशान जकीरनगर चौक पर सजाया गया और चांदी का पंजा एवं चांदी का चिराग भी चढ़ाया गया। जरीकनगर चौक अखाड़ा पर साजू खान ने निशान चढ़ाया और सबील का वितरण किया। जुम्मन के द्वारा 40 किलो का लंगर जकरीनगर चौक इमामबाड़ा पर बनाया गया जिसका भी वितरण सब में किया गया।

इस अवसर पर खास तौर से मानगो निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, खलीफा अशरफ हुसैन, इरशाद खान, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद फारोक रज़ा अखाड़े के सरपरस्त मोहम्मद फारूक कुरेशी, अफताब आलम,मवाबुद्दीन, टिप्पी, अखाड़ा के प्रेसिडेंट मोहम्मद फिरोज, निज़ाम, मोहम्मद फिरोज, अनवारूल हक, हाजी मोहम्मद अयूब, अहमद हुसैन खास तौर से मौजूद थे।

Leave a Comment