लोकसभा चुनाव – 2024: निर्धारित तिथि तक अपने जिले में फॉर्म 6 अधिक से अधिक जमा करवाएं ।

लोकसभा चुनाव – 2024 : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय के सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के स्वीप पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लोकसभा चुनाव – 2024: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर नेहा अरोड़ा ने कहा कि जिले के संबंधित पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन उन मतदान केन्द्रों का दौरा करें जहां पूर्व के चुनाव में मतदान का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से अन्यून श्रेणी के पदाधिकारी अपने क्षेत्रों के ऐसे चिन्हित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को पूर्व में यदि कोई असुविधा हुई तो तत्काल संबंधित बी एल ओ एवं संबंधित मतदान केन्द्र के जागरूकता समूह के सदस्यों के सहयोग से इनका निराकरण कराएं।

लोकसभा चुनाव - 2024: निर्धारित तिथि तक अपने जिले में फॉर्म 6 अधिक से अधिक जमा करवाएं ।
लोकसभा चुनाव – 2024: निर्धारित तिथि तक अपने जिले में फॉर्म 6 अधिक से अधिक जमा करवाएं ।

यह भी पढ़ें : शहर से दो शातिर चोर गिरफ्तार, करते थे मोबाईल, बाइक, साईकिल, स्कूटी की चोरी।

किन्ही का नाम यदि निर्वाचक सूची में दर्ज नहीं हो तो उनका निर्धारित तिथि से पहले फार्म -6 जमा करवाएं एवं मतदान के प्रति उनकी उदासीनता के कारणों को दूर करते हुए संभावित मतदान प्रतिशत की मैपिंग कर प्रतिवेदित करें। वे आज निर्वाचन सदन,धुर्वा से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में चल रहे स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं।

THE NEWS FRAME

उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता नहीं छूटे। अतएव सभी जिलों के मतदाताओं की विशिष्टता एवं लक्षित समुदायों को ध्यान में रखते हुए संचार माध्यमों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। शहरी क्षेत्रों में वोटर अवेयरनेस फोरमों ,शैक्षणिक संस्थानों के ब्रांड एम्बेसडरों, जिलों के इलेक्शन आइकॉन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के जागरूकता समूहों की क्रियाशीलता के द्वारा हरेक मतदाता तक पहुंचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई मतदान केंद्रों के संबंधित क्षेत्र से निर्वाचन सूची में नाम जुड़वाने के लिए एक भी फॉर्म-6 का जमा नहीं हो पाना चिंता का विषय है। संबंधित पदाधिकारी स्वयं व्यक्तिगत रूप से ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई करें।

उक्त समीक्षा बैठक में सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वीप के नोडल पदाधिकारी, ए.पी.आर.ओ. एवं एस एम.पी.ओ. को समीक्षोपरांत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

IQS banner
World’s best IQ level developed system : Click here – iqs.one

Leave a Comment