लैपटॉप की चोरी करने वाला गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखण्ड

मानगो ओलीडीह थाना कांड संख्या -323/2023, दिनांक- 06/11/2023, धारा 461/379 भा.द.वि.के प्राथमिक अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ सूर्य कुमार, उम्र 20 बर्ष, पता-  होल्डिंग नंबर 55, चंद्रप्रभा नगर, NH33, थाना- ओलिडीह ओ0पी0, जिला पूर्वी सिंहभुम जमशेदपुर को गिरफ्तार कर आज दिनांक  07/ 11/ 2023 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तथा उपरोक्त गिरफ्तार व्यक्ति के स्वीकारोक्ति बयान/निशानदेही के आधार पर कांड में चोरी की गई लैपटॉप की बरामदगी की गई। तथा दो विधि विरुद्ध बालक को भी निरूद्ध कर बाल सुधार संप्रेषण गृह भेजा गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment