लुगू मुर्मू ट्राइबल स्कूल मे मनाया गया वार्षिक कार्यक्रम अनाथ बच्चियों ने शानदार प्रस्तुति दी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

जादुगोड़ा भाटिन माइंस के निकट स्थित लुगू मुर्मू रेसीडेंसियल ट्राइब स्कूल मे वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल की बच्चियों द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्वर्गीय लुगू मुर्मू के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

मौके पर अतिथि के रूप मे मंच पर उपस्थित स्कूल के संस्थापक रामो सोरेन, डायरेक्टर सुकुरमुनी मुर्मू, समाजसेवी सुदेश सोरेन, मुक्तिधाम फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम कुमार भोक्ता, नेशनल आर्चरी कोच अनुपम जी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। स्कूल के संस्थापक रामो मुर्मू ने मौके पर कहा कि वे झारखंड के विभिन्न जिलों से 160 गरीब व अनाथ बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्कूल की दूसरी वर्षगाँठ पर आयोजित किया गया है। वहीं स्कूल की डायरेक्टर सुकुरमुनी मुर्मू ने कहा कि इस स्कूल की स्थापना झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय लुगू मुर्मू की पुण्यतिथि पर उनके अमरकृति को बरकरार रखने के लिए उनके नाम पर की गयी है, ताकि इस सुदूर पिछड़े इलाका मे गरीब व अनाथ लोगों के बीच शिक्षा की ज्योत को जलाया जा सके। 

THE NEWS FRAME

वहीं मुक्तिधाम फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री भोक्ता जी ने कहा कि वे स्कूल प्रबंधन के कार्यो से प्रभावित होकर वे अपने संस्था की ओर से स्कूल के सर्वागीन विकास मे हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और कहा कि स्कूल मे बच्चों को बैठने के लिए बेंच की व्यबस्था, सोने के लिए गदे व कंबल और बिजली के लिए सोलर प्लेट लगाने की बात कही, वहीं आर्चरी कोच अनुपम जी ने स्कूल कैम्पस मे बच्चों को तरंदाजी शिखाने के लिए आर्चरी सेंटर खोलवाने की बात कही। इसके लिए स्कूल प्रबंधन के लोग उनका स्वागत व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment