लाश जलाने आये नशे में चूर युवकों ने पर्वती घाट में किया हंगामा, एक ने दाँत काटकर घाट के कर्मचारी को किया जख्मी।

THE NEWS FRAME
जख्म दिखाता पार्वती घाट का कर्मचारी अर्जुन कालिंदी 

JAMSHEDPUR  : शुक्रवार 06 जनवरी, 2023

सरजामदा से कुछ लोग 407 गाड़ी में मृतक को जलाने के लिए जुगसलाई स्थित पार्वती घाट लेकर आए हुए थे।  पर्वती घाट में नया बैरिकेडिंग लगाया हुआ है, गाड़ी बैरिकेडिंग के बाहर ही रख कर लाश को अंदर पैदल ले जाने की व्यवस्था की गई है। मृतक को जलाने वाले लोग नशे में चूर थे।  गाड़ी को बाहर रखकर पैदल ही लाश को अंदर ले आए और लाश रखने के उपरांत इन लोगों ने लाश जलाने वाले कर्मचारियों से बकझक कर ली। बात इतनी बढ़ गयी की इनके बीच मारपीट हो गई।  

मारपीट के क्रम में लाश जलाने वाले लोगों में से एक नशेड़ी व्यक्ति ने पर्वती घाट के कर्मचारी अर्जुन कालिंदी के हाथ में दांत काट कर गहरा जख्म कर दिया और वहां से फरार हो गया। ऐसे में किसी ने जुगसलाई थाने को खबर कर दी। खबर पाकर मौके पर थानेदार समीम खान मौके पर पहुंचे, कार्रवाई करते हुए उन्होंने दोनों पक्षों की बातों को सुना और अग्रिम कार्यवाई लिए कर्मचारियों को लिखित आवेदन देने को कहा साथ ही अर्जुन कालिंदी को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया। 

Leave a Comment