Crime Dairy : शुक्रवार 04 फरवरी, 2022
लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी करने वाला पुष्पा राज ‘पुष्पा’ फ़िल्म का एक किरदार है, जिससे प्रेरित होकर एक लाल चंदन तस्कर पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
बता दें कि आरोपी महाराष्ट्र पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह लाल चंदन (Red Sandalwood) से भरे ट्रक के साथ कर्नाटक – आंध्र सीमा से होकर महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पकड़े गए लाल चंदन (Red Sandalwood) की कीमत लगभग 2.45 करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम यासीन इनायथुल्ला है जो बैंगलोर का निवासी बतला रहा है। वह कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर लाल चंदन से भरे ट्रक के साथ सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में ही उसे दबोच लिया।
वहीं देबाशीष शर्मा वन पदाधिकारी (IFS) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ‘ब्लॉकबस्टर मूवी हमेशा सकारात्मक समाजिक संदेश नहीं देती। देखें, आनंद लें और भूल जाएं। असल जिंदगी में पुष्पा बनने की हिम्मत भी ना करें। वन विभाग (फॉरेस्ट डिपार्टमेंट) द्वारा एक टन से अधिक लाल चंदन (Red Sanders) जब्त की गई। क्योंकि फॉरेस्टर कभी झुकेगा नहीं।’
इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने अपने – अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दी हैं जिसमें की एक शख्स का जवाब भी निराला था उसने लिखा कि – ‘तस्कर भूल गया था कि पुलिस ने भी यह फिल्म देखी है।’