Connect with us

क्राइम

लाल चंदन की तस्करी करने वाला कुख्यात पुष्पा राज आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया।

Published

on

THE NEWS FRAME

Crime Dairy : शुक्रवार 04 फरवरी, 2022

लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी करने वाला पुष्पा राज ‘पुष्पा’ फ़िल्म का एक किरदार है, जिससे प्रेरित होकर एक लाल चंदन तस्कर  पुलिस द्वारा पकड़ा गया।

इस गिरफ्तारी पर आईपीएस ऑफिसर सुकृति माधव मिश्रा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पुष्पा फिल्म के किरदार का एक डायलॉग रिपीट करते हुए लिखा और उस डायलॉग का जवाब भी बेहद ही रौबदार दिया। उन्होंने लिखा –

In reel life- ‘पुष्पा’ झुकेगा नहीं। 

In real life – ‘पुष्पा’ झुकेगा भी, धरा भी जायेगा।


बता दें कि आरोपी महाराष्ट्र पुलिस द्वारा उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह लाल चंदन (Red Sandalwood) से भरे ट्रक के साथ कर्नाटक – आंध्र सीमा से होकर महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पकड़े गए लाल चंदन (Red Sandalwood) की कीमत लगभग 2.45 करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम यासीन इनायथुल्ला है जो बैंगलोर का निवासी बतला रहा है। वह कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर लाल चंदन से भरे ट्रक के साथ सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में ही उसे दबोच लिया।

चंदन तस्कर यासीन की तस्करी भी पुष्पा राज से कम नहीं है, वह पुष्पा राज के नक्शे कदम पर चलकर तस्करी करना चाह रहा था। बता दें कि उसने चलाकी दिखाते हुए ट्रक में पहले लाल चंदन की लकड़ीयां रखी और फिर उसके ऊपर फल और सब्जीयों के डिब्बे लाद दिए, जिससे कि पुलिस को शक ना हो। पर अफसोस यासीन भूल कर बैठा की वह रियल लाइफ में है रील लाइफ में नहीं और अंत में माल के साथ पकड़ा गया।

सांगली पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने बताया की उन्हें लाल चंदन की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने वन अधिकारियों के साथ मिलकर एक टीम गठित की और इसे धर दबोचा।

वहीं देबाशीष शर्मा वन पदाधिकारी (IFS) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ‘ब्लॉकबस्टर मूवी हमेशा सकारात्मक समाजिक संदेश नहीं देती। देखें, आनंद लें और भूल जाएं। असल जिंदगी में पुष्पा बनने की हिम्मत भी ना करें। वन विभाग (फॉरेस्ट डिपार्टमेंट) द्वारा एक टन से अधिक लाल चंदन (Red Sanders) जब्त की गई। क्योंकि फॉरेस्टर कभी झुकेगा नहीं।’

इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने अपने – अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दी हैं जिसमें की एक शख्स का जवाब भी निराला था उसने लिखा कि – ‘तस्कर भूल गया था कि पुलिस ने भी यह फिल्म देखी है।’

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *