लालमणि वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों की सेवा सम्मान के लिए सभी सेवकर्ताओं को नमन : नौशाद गद्दी

धनबाद (Jay Kumar) : सबलपुर सहयोगी नगर स्थित वृद्धजनों के आश्रम ओल्ड एज होम में गुरुवार को झरिया के समाजसेवी गोपाल मंडल, सदानंद शर्मा, सुशांतो कुमार सेन ने पहुंच कर वृद्धजनों से मुलाकात कर उनकी सुध बुध ली। गोपाल मंडल ने कहा वक्त निकाल के बुजुर्गों से हमेशा मिलने आता हूं और इन बुजुर्गों सेवा सम्मान कर इनका आशीर्वाद प्राप्त करता हूं, जिससे मेरा अनुभव है कि मुझे हमेशा अपने कार्यों में इनके निस्वार्थ आशीर्वाद से सफलता प्राप्त होती है।

साथ ही मन दिल को काफी सुकून पहुंचता है। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा गोपाल महतो के वृद्धजनों के प्रति दया भाव व निरंतर सहयोग के लिए मैं इनको हार्दिक धन्यवाद देता हूं। आगे कहा की वृद्धाआश्रम संचालित करना आसान कार्य नहीं, हर दिन इनके खाने-पीने, स्वास्थ व रहन-सहन की वस्तुओं की जुगाड़ में लगा रहता हूं,अब मेरा पूरा जीवन ही इन वृद्धजनों की सेवा में समर्पित है। सारे सेवा कर्ताओं को उनके सेवा सम्मान के लिए मैं नमन करता हूं।

यह भी पढ़ें : कर्मा पूजा एवं कर्मा त्यौहार को लेकर आदिवासी उरांव समाज संघ ने कुडुख सामुदायिक भवन में अध्यक्ष श्री संचू तिर्की की अध्यक्षता में की बैठक

आगे कहा कि आप सभी धनबादवासियों से हार्दिक निवेदन है कि इन वृद्धजनों को समय निकालकर मिले, इनकी सेवा करें, इनसे बातें करें जिससे आप काफी आनंदित होंगे। इनका भरपूर आशीर्वाद ले निश्चित तौर पर आपके सभी कार्य उनके आशीर्वाद से पूरे होंगे। आश्रम के सदस्य ओमकार मिश्रा ने कहा जीवन में वृद्धजनों की सेवा इनका सम्मान से बढ़कर दुनिया में कोई सेवा नहीं। ये माता-पिता तुल्य सभी बुजुर्ग इस पृथ्वी के जीता जागता भगवान है।

Leave a Comment