Connect with us

TNF News

लायंस क्लब भारत ने बीट द हीट अभियान के तहत सफाईकर्मियों के बीच बांटा फल एवं सत्तू शरबत

Published

on

लायंस क्लब भारत ने बीट द हीट अभियान के तहत सफाईकर्मियों के बीच बांटा फल एवं सत्तू शरबत

जमशेदपुर:  लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत के द्वारा पूरे जमशेदपुर में बीट द हीट अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के दूसरे दिन लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत की उपाध्यक्ष लायन अंजुला सिंह के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों द्वारा भरत सिंह जी के साकची स्थित कार्यालय से 30 सफाई कर्मियों के बीच फल एवं सत्तू शरबत का वितरण किया गया।

अंजुला सिंह ने कहा कि सफाई कर्मी हमारे समाज को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कड़ी धूप व इतनी गर्मी में भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहर को साफ बनाए रखते हैं। ऐसे में इन सफाईकर्मियों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हमारे क्लब के द्वारा 30 सफाई कर्मियों के बीच फल एवं सत्तू शरबत का वितरण किया गया। वहीं दूसरी ओर क्लब भारत की सदस्य लायन मीनल शर्मा ने भी मानगो क्षेत्र में राहगीरों के बीच फल का वितरण किया।

THE NEWS FRAME

इस दौरान संस्था की उपाध्यक्ष लायन अंजुला सिंह, लायन शक्ति सिंह, लायन आयुष्मान सिंह, लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन सौरभ आनंद, लायन अजात सिंह, लायन मीनल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  Singhbhum Chamber : जमशेदपुर झारखंड का मेडिकल हब बने ऐसा है सपना- विजय आनंद मूनका

iqs

Please Visit to our site – iqs.one

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *