लायंस क्लब फेमिना और भारत ने किया हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा जमशेदपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा रुंगटा जी ने बताया कि मौसम में निरंतर बदलाव हो रहा है, जिस कारण कई लोग बीमार पड़ रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना अतिआवश्यक है। इसलिए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा जमशेदपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। 

THE NEWS FRAME

इस हेल्थ चेकअप कैंप में जर्नल फिजिशियन डॉ उमेश गोराई, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर प्रवीण गुप्ता जी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ निशा मुंडा जी की निगरानी में कोऑपरेटिव कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ समेत कॉलेज के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपना फाइब्रो स्कैन, अस्थमा जांच, एल्केम लैबोरेट्रीज के द्वारा बी.एम.डी. चेकअप, त्वचा जांच, रेड क्लिप लैब के द्वारा रक्त जांच करवाया। 

THE NEWS FRAME

इस दौरान कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल अमर कुमार सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अंशु श्रीवास्तव, कोल्हान यूनिवर्सिटी के वित्त पदाधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर विनय कुमार सिंह उपस्थित थे। इस नेक कार्य में अपना सहयोग देने वाले लायंस क्लब की डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी सारिका सिंह, आर.सी. सुभम बाजपेई, जेड.सी.डॉ मंजुरानी सिंह क्लब फेमिना और भारत के सदस्यों में अध्यक्ष लायन भरत सिंह, अध्यक्ष लायन सुचित्रा रुंगटा, लायन अंजुला सिंह, लायन राजेश कुमार, लायन आभा रुंगटा, लायन पी.पुष्पलता, लायन पुष्कर बाला, लायन राहुल सिंह चंदेल, मदन कुमार केसरी, संजय जी, राकेश कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment