लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की प्रेसिडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह ने e-waste campaign के तहत सरदार माधो सिंह हाई स्कूल में बच्चों के बीच जागरूकता फैलते हुए, e-waste पर चित्रांकन/पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 11 फरवरी, 2023 

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की प्रेसिडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह ने आज e-waste campaign के तहत सरदार माधो सिंह हाई स्कूल में बच्चों के बीच जागरूकता के लिए e-waste पर चित्रांकन/पोस्टर  प्रतियोगिता का आयोजन किया। 

बता दें की लायंस क्लब की तरफ से पूरे एक महीने यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतियोगिता कार्यक्रम में 30 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें से 3 सबसे अच्छे पोस्टरों को 1st, 2nd और 3rd प्राइजेज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की तरफ़ से दिए गए। सभी कक्षा 9 की छात्रा थीं। बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए, अपनी समझ को भी दर्शाया। साथ ही बच्चों ने यह प्रण लिया कि वे अपने आस-पास, मुहल्ले और अपने समुदाय के लोगों के बीच स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे। 

इस अवसर पर प्रेसिडेंट लायन डॉ मंजु रानी ने कहा की स्कुल की प्रिंसिपल सरिता कुमारी और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद, जिन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन और सफल बनाने में हमारा सहयोग किया। साथ ही हम आर सी लायन सारिका सिंह और लायन आभा रूंगटा को धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अपनी उपस्थिति से बच्चों का हौसला बढ़ाया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment