लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना का 7th Installation Ceremony, होटल जीवा, साकची में हुआ सम्पन्न।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड  

आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना का 7th Installation Ceremony, होटल जीवा, साकची में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 322A के डिस्ट्रिक गवर्नर (2023 – 24) पीएमजेएफ लायन कमल जैन थे।

Inaugurator आईपीडीएफ पीएमजेएफ़ लायन विवेक चौधरी ने अपने भाषण से कार्यक्रम का उदघाटन किया।

पिछले वर्ष की प्रेसिडेंट लायन डॉ मंजू रानी सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत भाषण से किया जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण दिया। सेक्रेटरी लायन पी पुष्पलता ने अपना रिपोर्ट सबके समक्ष प्रस्तुत किया जिसके बाद वीडियो के द्वारा कार्यों को दर्शाया गया। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

आज लायन डॉ मंजू रानी सिंह के द्वारा पहली बार Club E-Souvenir “स्मारिका” का विवेचन आईपीडीजी लायन विवेक चौधरी और डीजी लायन कमल जैन के द्वारा किया गया।

इसके बाद सत्र 2023 – 24 के Club Executives को इंस्टॉलेशन ऑफिसर पीडीजी लायन राहुल वर्मा के द्वारा शपथ दिलाई गई ।

अगले सत्र की लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की पीएसटी टीम : 

प्रेसिडेंट लायन सुचित्रा रुंगटा

सेक्रेटरी लायन शालिनी सिन्हा

ट्रेजरर लायन पुष्कर बाला हैं।

THE NEWS FRAME

इंडक्शन ऑफिसर 1st Vice District Governor एमजेएफ लायन सीमा बाजपाई ने 3 नए मेंबर को लायनवाद की शपथ दिलाई जिसके बाद सबने उनका स्वागत ताली बजाकर की।

पीडीजी लायन माधव लाखोटिया keynote speaker, 2nd Vice District Governor लायन संजय कुमार guest of honour थे।

इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के सभी पीडीजी लायन ए के श्रीवास्तव, लायन आनंद चौधरी, लायन सुदिप्तो मुखर्जी, लायन नलिनी मुखर्जी, लायन राजीव रंजन और लायन कंचन सिंह, डीडीएस लायन सारिका सिंह, आरसी लायन शुभम बाजपई, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के मेंबर्स और पदाधिकारी और अन्य क्लबों से आए हुए पदाधिकारी भी उपास्थित थे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment