लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को किया जाए बर्खास्त : सैकत सरकार

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

वर्कर्स कॉलेज में एक कर्मचारी की लापरवाही की वजह से इंटरमीडिएट सत्र 2022 – 2024 की करीब 30 छात्राएं सुकन्या छात्रवृत्ति योजना से वंचित हो गई हैं। इन छात्रों का कहना हैं कि उन्होंने अपना आवेदन शिक्षकों से जांच करवा कर कॉलेज में जमा करवाया था। कॉलेज की कर्मचारी ने इन आवेदनों को कल्याण विभाग भेजना था। लेकिन वह 30 छात्राओं के आवेदन भेजना ही भूल गईं। जल्द छात्र आजसू का एक प्रतिनिधि मंडल इस मामले को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

मामला प्रकाश में आने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्राओं से सेकेंड ईयर में छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने के लिए बोला जा रहा हैं। इस योजना के तहत हर छात्रा को 8000 रुपए मिलने थे। 

छात्र संगठन की ओर से कहा गया कि अगर दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो आजसू छात्रसंघ जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगा। 

Leave a Comment