लातेहार में पत्रकार अजय सिन्हा की हत्या की जांच के लिए सीआईडी को जांच करना चाहिए और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए – देवानंद सिन्हा

THE NEWS FRAME

झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए – ललन कुमार साहू

रांची, झारखंड। 

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश महासचिव और पब्लिक 24 के सह-निदेशक देवानंद सिन्हा के नेतृत्व में पत्रकारों की एक प्रतिनिधि मंडल ने रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि अजय सिन्हा, राष्ट्रीय नवीन मेल के ब्यूरो चीफ और असीम झारखंड के प्रमंडल प्रभारी, को अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर उसके शव को क्षत-विक्षत हालत में फेंका गया था। इस घटना का निष्पक्ष रूप से सीआईडी जांच होनी चाहिए और उनके बच्चों को सरकारी तरफ से मुफ्त शिक्षा, पत्नी को नौकरी, और उनके परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई। झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून के लागू होने की भी मांग की गई। जिस पर रांची के उपायुक्त ने तत्परता के साथ वार्ता की और लातेहार के जिला कल्याण विभाग के साथ बातचीत करके कहा कि मृतक के बच्चों और पत्नी के भविष्य के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। उपायुक्त के इस प्रयास और तत्परता की पत्रकारों ने सराहना की।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव देवानंद सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग मधु सिन्हा, प्रदेश सचिव विजय दत्त पिंटू, जिला अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, जिला महासचिव रफ़ी समी, जिला अध्यक्ष महिला विंग श्रेयोषी मुखर्जी, वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ललन कुमार साहू, सौरभ राय, सीमा कच्छप, दीपक लिंडा, और अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Comment