लक्ष्मीनगर रामाधीनबगान में जुसको के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप खाली मैदान को घेर कर किए जा रहे अनियमित विस्तारीकरण कार्य का भाजमो लक्ष्मीनगर मंडल ने किया विरोध.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

लक्ष्मीनगर रामाधीनबगान में जुसको के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप खाली मैदान को घेर कर किए जा रहे अनियमित विस्तारीकरण कार्य का भाजमो लक्ष्मीनगर मंडल ने विरोध किया. घटना की जानकारी विधायक सरयू राय को शहर लौटने के उपरांत देने की बात कही.

जेमको लक्ष्मीनगर रामाधीनबगान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निकट खाली मैदान को जुस्को द्वारा अनियमित ढंग से घेर कर किए जा रहे विस्तारीकरण के कार्य का भाजमो लक्ष्मीनगर मंडल ने विरोध किया. भाजमो नेताओं ने स्थल पर मौजूद जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन मिश्रा से इस संबंध में जानकारी ली गई. भाजमो नेताओं ने कहा की इन सभी घटनाक्रमों की जानकारी जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को शहर लौटने पर दी जायगी.

स्थल पर लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष विनोद राय, भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, नवीन कुमार, राजू सिंह, अर्जुन प्रसाद, अखिलेश यादव, संतोष यादव सहित सैंकड़ो बस्तीवासी उपस्थित थे.

Leave a Comment