ऱघुवर दास में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़े, बहू की आड़ में राजनीति करना बंद करें – डा. अजय

रघुवर दास महिलाओं की आड़ में राजनीति करना बंद करें।

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें, महिला को आगे कर राजनीति करना बुजदिल इंसान की पहचान है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार संविधान की मर्यादा को तार तार किया जा रहा है.

एक राज्य का राज्यपाल रहते रघुवर दास द्वारा पर्दे के आड़ में जो खेल खेलने का प्रयास किया जा रहा है. वो संविधान के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सहित मुख्य चुनाव आयुक्त से मैं इसकी शिकायत करुंगा और इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करुंगा.

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जन-सम्पर्क करते हुए जननायक डॉ. अजय कुमार, आइये संछेप में जानते हैं कौन है – डॉ. अजय कुमार।

डा. अजय कुमार ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि रघुवर दास मंगलवार को जमशेदपुर आ रहे है और कुछ दिनों तक यहीं डेरा जमाकर अपनी बहू के लिए पर्दे के पीछे से प्रचार करेंगे. मैं इसका पूरा विडियों रिकार्डिंग करवाउंगा और राष्ट्रपति सहित मुख्य चुनाव आयुक्त को भेज कर रघुवरके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करुंगा.

डा. अजय ने कहा कि रघुवर दास की अब यह स्थिति हो गई है कि उन्हें महिलाओं का सहारा लेना पड़ रहा है. वो अपने 25 वर्षों के घटिया कार्यकाल के कारण लोगों का सामना नहीं कर पा रहे है. रघुवर दास के परिवार ने जो भ्रष्टाचार और आतंक का माहौल पैदा किया था उससे पूर्वी की जनता मुक्ति चाहती है. इस बार जनता रघुवर दास के 25 वर्षों का हिसाब चुकता करेगी.

Leave a Comment