रोश हशनाह के मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री ने दी विश्व के सभी यहूदीयों को शुभकामना

THE NEWS FRAME

New Delhi : मंगलवार 7 सितंबर, 2021

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यहूदी धर्मिकोत्सव ‘रोश हशनाह‘ के मौके पर इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेत, इजराइल की जनता और दुनिया भर के यहूदी लोगों को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट से इस अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा है की –

“रोश हशनाह के मौके पर प्रधानमंत्री  @naftalibennett, इजराइल की मित्र जनता और रोश हशनाह मनाने वाले दुनिया भर के यहूदी जनों को हार्दिक शुभकामनायें।”


बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक संवेदनशील व्यक्ति है। बचपन से ही वे भावनाओं को महसूस करते हुए दूसरों की भावनाओं का सम्मान करते आये हैं। उनका एक ही उद्देश्य रहा है – “दूसरों के लिए जीना।” अक्सर देखा जा सकता है कि वे विश्व के हर धार्मिक और सामाजिक कर्यक्रमों को भवनाओं से तौलते हैं और विश्व के प्रत्येक नागरिक को शुभकामनाएं भी देते हैं। हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। 

Warmest wishes to Prime Minister @naftalibennett, the friendly people of Israel, and the Jewish people around the world celebrating Rosh Hashanah today.@IsraeliPM

— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2021

 पढ़ें खास खबर– 

दो सरकारी अफसर रंगे हाथों घुस लेते पकड़ाए। उनकी सरकारी नौकरी गई।

विश्व की अगुवाई और 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, अब करेगा भारत

Leave a Comment