रोटरी क्लब चाईबासा ने लगातार 147वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया

चाईबासा (जय कुमार): रोटरी क्लब चाईबासा के लगातार 147वें मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का उद्घाटन आज रोटेरियन नीलेश दोदराजका के रक्तदान से हुआ। ज्ञात हो कि रोटरी क्लब चाईबासा 1 जुलाई 2012 से स्वर्गीय हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में प्रत्येक माह की पहली तारीख को यह शिविर आयोजित करता है।

आज इस शिविर में कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया। रोटरी अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने कहा कि रोटरी क्लब चाईबासा का यह मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर शुरू से ही खोखर परिवार द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

रविवार को सरकारी अवकाश होने के बावजूद ब्लड बैंक के मनोज कुमार और इंद्रनील ने रक्तदान में अहम भूमिका निभाई और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। रोटेरियन गुरमुख सिंह खोखर, सचिव सुशील चोमल, महेश खत्री, सौरभ प्रसाद, मदन लाल गुप्ता और रमेश दत्तानी ने सराहनीय सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें : जेसीआई जमशेदपुर पहचान द्वारा विकलांग बच्चों और युवाओं को व्हीलचेयर और बैसाखी वितरण

Leave a Comment