जमशेदपुर | झारखण्ड
मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा उत्तरी ईचड़ा पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में रोकड़ बही, ग्राम सभा पंजी, योजना पंजी, आदि का अद्यतन नहीं होने पर पदाधिकारी द्वारा मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक को एक सप्ताह के अन्दर पुरा करने का निर्देश दिया गया और सभी को कारण बताओं नोटिस जारी कि गई तथा पंचायत सचिव का वेतन रोकने का निर्देश जारी की गई। योजना पंजी से लेकर अन्य पंजी में कई खामीया देखी गई और पंचायत सचिव को एक सप्ताह के अन्दर पूरा अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। तथा दिनांक 20 जून 2023 को पूनः निरीक्षण के दौरान खामीया पाने पर संख्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दी गई।
मुखिया श्री मनजीत सिंह को निर्देश दिया गया कि आप किसी भी प्रकार के पंजी का अद्यतन क्यों नही कर रहे है उप मुखिया श्री रूपक कुमार मंडल को पंचायत में हो रहे कार्य को देख-भाल और प्रतिवेदन देने का निर्देश दी गई। योजना स्थल में काफी गड़बड़ी पाई गई 14 वित्त आयोग से जितेन सिंह से घर से अकुर सिंह के घर तक पीसीसी सड़क योजना पूर्ण होने के बाबजूद सूचना पट्ट में योजना संख्या का जिक्र नहीं किया गया है इसपर पदाधिकारी द्वारा संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया। तथा अगले आर्देश तक वेतन रोकने का निर्देश दी गई किस परस्थिति में लापरवाही बरती गई।
पदाधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी कि समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाए और इस पंचायत में खराब जल मिनार को 24 घंटे के अन्दर ठिक करने का निर्देश दी गई। पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया। कई कार्य का अद्यतन नहीं किया गया है इसे पूरा करने का निर्देश एक सप्ताह के अन्दर करने को कहा गया है। जबतक पूर अद्यतन कार्य पूरा नहीं होती है तबतक पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।