रेव पार्टी : तीन लड़कियां और पांच लड़को ने मिलकर की अय्याशी। इसी अय्याशी में था शामिल एक्टर शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान।

THE NEWS FRAME

क्राइम डायरी : सोमवार 4 अक्टूबर, 2021

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान सहित कुल 8 लोगों को शनिवार की रात समुद्र किनारे मुंबई-गोवा क्रूज शिप में हो रहे एक रेव पार्टी (नशीले पदार्थों की पार्टी) में छापा मार, उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ कर रेव पार्टी की जानकारी मांगी गई।

आपको बता दें कि इस रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान पकड़ाए आठ लोगों के नाम हैं- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा।

सभी के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं औरुसे खंगाला जा रहा है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को वाट्सअप से रेव पार्टी के बारे में अधिक जानकारी मिली है। पूछताछ के क्रम में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान फूट-फूट कर रोने लगे थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि एनसीबी की टीम ने लगभग 12 घंटे तक उनलोगों से इस बारे में पूछताछ की है। 

इस पूछताछ के दौरान पता चला कि आर्यन पिछले चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे थे। वह जब यूके, दुबई और अन्य देशों में जाता था तो वहां भी ड्रग्स लिया करता था। छापेमारी के दौरान आर्यन खान के पास से 21 ग्राम चरस, 5 ग्राम एमडी, 13 ग्राम कोकीन और 21 एमडीएमएम की गोलियां मिली है। जिसके बाद ही आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आज यानी सोमवार 4 अक्टूबर को आर्यन खान को कोर्ट में पेश किया जाना है। जानकारी के अनुसार रविवार 3 अक्टूबर को अरबाज मर्चेंट और फैशन डिजाइनर मुनमुन धमेचा को एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें सोमवार तक एनसीबी की हिरासत में भेजा दिया था। ऐसी उम्मीद है कि आर्यन को भी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एनसीबी की हिरासत में भेजा जा सकता है।

Leave a Comment