- पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर BLA का कब्जा जारी, 100 से ज्यादा बंधक अब भी कैद
- क्वेटा-पेशावर रेल मार्ग पर बड़ा आतंकी हमला, BLA ने वीडियो जारी कर बताई हमले की पूरी प्लानिंग
क्वेटा/पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस अभी भी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के कब्जे में है। पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन के बावजूद 100 से ज्यादा यात्री अब भी बंधक बने हुए हैं, जबकि अब तक 155 लोगों को छुड़ाया जा चुका है। इस दौरान कई विद्रोही भी मारे गए हैं।
इस बीच, BLA ने एक वीडियो जारी कर पूरे हमले की क्रोनोलॉजी समझाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन को पहले एक धमाके से निशाना बनाया गया, जिससे ट्रेन बेपटरी हो गई और रुक गई। इसके बाद, पहले से पहाड़ियों में घात लगाए बैठे विद्रोहियों ने ट्रेन को चारों ओर से घेर लिया। वीडियो में आतंकियों को यात्रियों को गन पॉइंट पर बंधक बनाते भी देखा गया है।
कैसे दिया गया हमले को अंजाम?
जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी और इसे दोपहर 1:30 बजे सिब्बी पहुंचना था। लेकिन बलूचिस्तान के बोलान जिले में मशकाफ टनल नंबर-8 के पास BLA ने हमला कर दिया।
- यह इलाका 17 सुरंगों वाला पहाड़ी क्षेत्र है, जहां ट्रेन की रफ्तार धीमी करनी पड़ी।
- इसी मौके का फायदा उठाकर BLA ने एक बड़े धमाके से टनल को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन बेपटरी हो गई।
- इसके बाद BLA के लड़ाकों ने पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में BLA के मजीद ब्रिगेड और फतेह यूनिट के आतंकियों को लगाया गया था, जो पहले से ही ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहे थे।
बचाव अभियान में आ रही दिक्कतें
हाईजैक हुई ट्रेन इस समय बोलान दर्रे में खड़ी है, जो एक दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है। यहां सुरंगों और ऊंची-नीची पहाड़ियों के कारण मोबाइल नेटवर्क तक काम नहीं कर रहा, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं।
हालांकि, पाकिस्तानी सेना लगातार बचाव अभियान चला रही है और अब तक 155 यात्रियों को छुड़ा चुकी है। विद्रोहियों के कब्जे से बचाए गए यात्रियों को ले जाने के लिए एक मालगाड़ी भेजी गई है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बयान
इस हमले के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि सेना का मनोबल ऊंचा है और हर हाल में आतंकियों को खत्म किया जाएगा। हालांकि, अभी तक बंधक यात्रियों को छुड़ाने में पूरी सफलता नहीं मिल पाई है।
वीडियो देखें :