रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से पिता व पुत्र की हुई मौत

राजखरसावां-बड़ाबांबो (जय कुमार): चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच कुचाई खमारडीह नाला के पास रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के चक्कर मे साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से पिता व पुत्र की मौत हो गई है. मृतक दोनों चक्रधरपुर के उंचीबीता गांव के रहने वाले थे और खरसावां के खमारडीह गाँव एक जागरण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

Read more : स्कूलों की बदहाल स्थिति पर मधु कोड़ा और गीता कोड़ा ने जताई गंभीर चिंता

मृतक की पहचान रूईदास हेंब्रम 48 वर्षीय एवं 5 वर्षीय मिहिर हेम्ब्रम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि जागरण के कार्यक्रम के बाद दोनों गांव के पास स्थित रेल पटरी पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे कि तभी इतने में साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. इससे वे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जागरण कार्यक्रम में आए लोग भी इस घटना से काफी दुखी हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Leave a Comment