चाईबासा (जय कुमार) : रेलवे के पूर्व चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने बच्चों को 30 उपयोगी पुस्तकें दान किया. मझगांव प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय आसनपाठ में पूर्व प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता (सेवानिवृत) ने नवोदय, नेतरहाट एवं हजारीबाग बालिका आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए 30 पुस्तकें दान की. कार्यक्रम का उद्घाटन माता समिति की ओर से अतिथि श्री अर्जुन मुंदुइया द्वारा शुद्ध जल का छिड़काव एवं बाल संसद द्वारा नृत्य के साथ किया गया.
स्वागत भाषण विज्ञान शिक्षक विमल किशोर बोयपाई ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी अजय कुमार ने किया. विदित हो कि विद्यालय के वार्षिक खेल दिवस पर बतौर विशिष्ट अतिथि श्री मुंदुइया ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से प्रभावित होकर अपनी ओर से उक्त पुस्तकें दान करने की बात कही थी.
Read More : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर चक्रधरपुर कार्यकर्ताओं में उत्साह, जमकर की आतिशबाजी, बांटे लड्डू
मौके पर अभिभावकों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे बच्चों को घर पर तैयारी के लिए पूरा सहयोग करें. बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें तथा अपने सीमित संसाधनों से विद्यालय विकास में लगे दोनों शिक्षकों को सहयोग करते रहें. उन्होंने नेतरहाट विद्यालय जीवन के अपने अनुभव भी साझा किए। मौके पर श्याम सिंकू, मानकी सांडिल, सरिता बोबोंगा, मुन्नी सिंकू, मिर्जू सिंकू, फूलमती महराना आदि मौजूद थे.