रेलवे कमिटी जेडआरयूसीसी से हटाए गए रांची सांसद संजय सेठ।

THE NEWS FRAME

Ranchi : रविवार 13 मार्च, 2022

रेलवे कमिटी (जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी) से रांची सांसद संजय सेठ को हटा दिया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नए सूची में संजय सेठ का नाम नहीं है। फिलहाल इस सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड कुछ भी कहने से मना कर रही है।

बता दें कि रेलवे की यह कमेटी काफी अहम मानी जाती है। इस कमेटी में शामिल लोग ट्रेनों का संचालन, नए ट्रेनों की मांग, यात्री सुविधा संबंधी मांग, नयी परियोजनाओं का आकलन, विश्लेषण और स्वीकृति, यात्री हित में आवाज उठाना, रेलवे कर्मचारियों के हित में कार्य करना सहित कई निर्णय में अहम भूमिका निभाते हैं। अप्रत्यक्ष तौर पर रेलवे के टेंडर में भी इनके सदस्यों की अहम भूमिका मानी जाती है।
पर अब सवाल यह उठता है कि इस कमिटी से सांसद संजय सेठ को क्यों हटा दिया गया है?

Leave a Comment