राजनगर (जय कुमार): रेनबो स्मार्ट स्कूल बड़ा कुनाबेड़ा विद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री साधन ज्योतिष जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की नृत्य प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नृत्य प्रतियोगिता में पल्लवी गोप को प्रथम, नेहा गोप को द्वितीय, रुबीना महतो एवं राखी भगत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में पप्पू गोप को प्रथम, शेखर गोप को द्वितीय, किशोर महतो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कविता पाठ में शिवांश प्रधान, राखी टुडू, रितिका महतो, इशिता महतो, पूजा महतो एवं सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Read more : सृजन महिला विकास मंच ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह 27वां वर्षगांठ समारोह का किया आयोजन
होली मिलन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया एवं एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी मनाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री साधन ज्योतिषी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि होली हमारे भारत देश के लिए रंग बिरंगे रंगों का त्यौहार है, हम सभी को गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे का सम्मान और प्रेम करना चाहिए, असत्य पर सत्य की जीत होती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंकी महतो, सुष्मिता आचार्य, सीमा महतो, नमिता महतो, पूजा रानी महतो, मधुसूदन ज्योतिषी, लक्ष्मी महतो, कृष्णा प्रधान, राजू भगत, लक्ष्मी माडी एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।