Jamshedpur : शनिवार 23 अक्टूबर, 2021
रूबी गिटेन्स स्कूल, Logos Foundation ऑफ इंडिया ट्रस्ट, रोड नंबर 5, डिमना बस्ती, संकोसाई, डिमना रोड, मानगो, जमशेदपुर एवं पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त सौजन्य से आज दिनांक 23 अक्टूबर, 2021 को एकदिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने में व्यक्तित्व विकास संस्थान से अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, मोतीलाल, मनोज कुमार, डिजिटल मीडिया The News Frame से अनिल मौर्य, जय कुमार एवं निक्की कुमारी और IMC मार्केटिंग कंपनी से दिलीप कुमार एवं उमेश कुमार ठाकुर उपस्थित हुए।
Free EYE checkup camp
इस शिविर में कुल 150 लोग शामिल हुए जिसमें की 90 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। जिसमें की 11 लोगों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया वहीं अन्य सभी को आई ड्राप लेने का सुझाव दिया गया।
पूर्णिमा नेत्रालय से ऑप्टोमेट्री इष्टदेव, मनीष राज, अभिप्रा प्रधान, शैली महाकुण्ड ने भरपूर सहयोग दिया।
आपको बता दें कि रूबी गिटेन्स स्कूल, पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए कई सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं।
आज के इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करते हुए संस्था के अध्यक्ष सेजी मोन ने कहा की पूर्णिमा नेत्रालय एवं सहयोगी संस्था व्यक्तित्व विकास संस्थान, डिजिटल मीडिया द न्यूज फ्रेम और IMC मार्केटिंग को बहुत-बहुत धन्यवाद, आपके सहयोग ने हमें बहुत शक्ति प्रदान की जिससे कि यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। आने वाले समय में भी हम सब मिलकर इसी प्रकार समाजिक कार्य करेंगे जिससे कि हमारे समाज के लोग खास कर गरीब और अक्षम लाभान्वित हो सकें।