रुकेगा झारखंड के निगम और पंचायत का चुनाव। चुनाव की त्रुटियों से अवगत हुए मुख्यमंत्री।

THE NEWS FRAME

Ranchi : सोमवार 21 नवम्बर, 2022

झारखंड राज्य में होने जा रहे निगम और पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए राज्य के आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करते हुए आगामी चुनाव की त्रुटियों से अवगत कराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे भी मौजूद थे।

बता दें कि आज केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिर्की के नेतृत्व में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी सेना, आदिवासी लोहरा समाज, राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत, आदिवासी जन परिषद, राष्ट्रीय आदिवासी मुंडा परिषद, एचईसी विस्थापित मोर्चा, जन आदिवासी केंद्रीय परिषद, कांके रोड सरना समिति, 22 पाड़हा चेटे संघा और झारखंड क्षेत्रीय पाड़हा समिति के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें  ज्ञापन सौंपते हुए इस बात से अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम/ नगर पर्षद/ नगर पंचायत के एकल पद – महापौर/ अध्यक्ष को आरक्षित करने में कई त्रुटियां पाई गई हैं। 

THE NEWS FRAME

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव की त्रुटियों को गिनाते हुए अपना विरोध दर्ज किया है और इसमें बदलाव करने हेतु ज्ञापन भी सौंपा है।उन्होंने बताया कि राजधानी रांची समेत अनुसूचित जिलों के कई नगर निकाय में पहले से अनुसूचित जनजाति के आरक्षित महापौर/ अध्यक्ष के पद को अनुसूचित जाति अथवा सामान्य घोषित कर दिया गया है। यह संविधान के प्रावधानों के अनुकूल नहीं है और यह आदिवासी जनमानस की भावनाओं के भी खिलाफ है। सरकार अनुसूचित जिलों के नगर निकायों के एकल पद आरक्षण के मामले में उचित निर्णय ले।  

Leave a Comment