रिश्वत लेते गिरफ्तार SI बागबेड़ा थाना

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

बागबेड़ा थाना के एएसआई शशि भूषण राय को एसीबी के टीम ने सोमवार को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

जानकारी के अनुसार यह बागबेड़ा थाना के शिकायत कर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता थे, इस कारण उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। इसके बाद जांच में एसआई के मामले को सही पाया और सोमवार को एसआई शशि भूषण को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शशि भूषण बागबेड़ा थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर है। 

हालांकि आम लोगों को मालूम है कि सिस्टम भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुका है लेकिन सुरक्षा देने वाले प्रहरी आज भी है। 

लेकिन आम आदमी की पकड़ से वह कोसो दूर है। यह किसी से छुपा नहीं है। और यह एक थानेदार की कहानी नहीं है बल्कि यह हर उस थाने की कहानी है जहां जुर्म फलता फूलता है। हालांकि रिश्वत लेना और देना आजकल प्रचलन से बन गया है। काम छोटा हो या बड़ा हर सरकारी दफ्तर में आज भी रिश्वत चढ़ाना ही पड़ता है। 100 में 99% कर्मचारी और अफसर आज भी रिश्वत लेते हैं। जो पकड़ाया वह चोर और जो नहीं पकड़ाया वह ?

Leave a Comment