Connect with us

क्राइम

रिश्तेदार ने किया रिश्ते का खून।

Published

on

 

THE NEWS FRAME

Crime Dairy । Jamshedpur

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रात को करीब 8:30 बजे एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। नशे में धुत सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने नहीं लिखा एफआईआर। 

बता दें की बिरसानगर के रहने वाले त्रिलोचन सिंह का कहना है कि उनके मामा जीतसिंह के बड़े बेटे जगदीप सिंह उर्फ गोलू 8:30 के करीब ड्यूटी से घर जा रहा था। रास्ते में करमे सिंह उनका पुत्र और अन्य 4-5 लोगों ने मिलकर मारपीट की। जगदीप सिह को इतना मारा गया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

THE NEWS FRAME

खबर मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य और बस्तीवासी मौके पर पहुंचे। न्याय की आस और मामले की गंभीरता को देखते हुए लगभग 20 से 25 लोग तत्काल सिदगोड़ा थाना पहुंचे। त्रिलोचन सिंह का कहना है कि सिदगोड़ा थाना पहुंचते ही उन्होंने देखा कि थाना प्रभारी नशे में धुत थे। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वे क्या करें। ढ़ाई से तीन घंटे तक उन्होंने घटना को लिखवाया लेकिन फिर भी लिखित शिकायत पूरी नहीं हुई और ना ही FIR ही हुआ। ऐसा लगता है मारने वालों को प्रशासन बचा रही है। अपराधियों ने थाना को पैसा दे दिया होगा। इसलिए थाना प्रभारी इस पर उचित कार्यवाही नहीं कर रहे।

त्रिलोचन सिंह ने आगे बताया कि सिदगोड़ा का यह क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। कई चेचिस यहां खड़े रहते हैं जिसकी आड़ में दिनरात नशेड़ी नशा करते हैं।

देखें वीडियो: 

https://www.facebook.com/share/v/8ejgJfHa3wnKs2zm/?mibextid=ng2Npd

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *