जमशेदपुर । झारखण्ड
जुडीशियल अकादमी, झारखंड एवं पूर्वी सिंहभूम जजशिप द्वारा “रिमांड और जमानत न्यायशास्त्र” विषय पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन लोयला स्कूल सभागार में रविवार को आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्य के विभिन्न जिलों से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारीगण, जिलों के वरीय पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, लॉ स्टूडेंट्स आदि शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश सह संरक्षक प्रमुख जुडीशियल अकादमी झारखंड रांची माननीय संजय कुमार मिश्रा वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए वहीं , सम्मानित अतिथियों मे न्यायधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह जज इंचार्य जुडीशियल एकैडमी रांची माननीय सुजित नारायण प्रसाद, जज हाईकोर्ट माननीय रत्नाकर भेंगड़ा, जज हाईकोर्ट माननीय दीपक रौशन, जज हाईकोर्ट माननीय अम्बुज नाथ, डायरेक्टर जुडीशियल एकैडमी रांची माननीय सुधांसू कुमार शशि , एडिशनल डायरेक्टर जुडीशियल अकैडमी रांची माननीय राजेश कुमार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश जमशेदपुर माननीय अनील कुमार मिश्रा शामिल हुए, कार्यक्रम मे प्रशासनिक पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी शामिल थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. रविवार को सुबह 10:20 से शाम 4:30 तक चलने वाले इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिमांड व जमानत को लेकर विभिन्न तरह के कानूनी फहलुओं पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया. साथ ही पॉक्सो एक्ट 2012 एवं एनडीपीएस केस के इम्प्लीमेंट मे आने वाले व्यवधानों को कैसे दूर करें, ताकि पीड़िता को शीघ्र एवं त्वरित न्याय मिले, इसके बारे मे मिस कुशी कुशलप्पा एवं डॉक्टर जे एन बारोवालिया का विशेष योग्यदान रहा.
यह कॉन्फ्रेंस झारखंड राज्य का चौथा रिजनल कार्यक्रम था, जिसमें कोल्हान जोन के तीन जिलों से प्रधान जिला न्यायधीश, अन्य न्याययिक पदाधिकारी, कोर्ट के पी पी, जिला बार संघ, पैनल लॉयर्स, लीगल काउंशील सदस्य, लॉ स्टूडेंट्स, सिविल सोसाईटी, पुलिस, प्रशासन, लोयला स्कूल के छात्र समेत काफी संख्या मे लोग इस कार्यक्रम मे शामिल हुए और लाभ उठाये.