रिटायर्ड शिक्षक के लूटे गए 6 लाख मिलने पर पुलिस प्रशासन को बधाई .

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : आज दिनांक 10 मार्च 2021 को अब्दुल मजीद सेवा निवृत्त प्रधान अध्यापक हरिजन उच्च विद्यालय भालूबासा की अगुवाई में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट एवं बिस्टूपुर थाना प्रभारी श्री बिष्णु प्रसाद राउत को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। 

आपको बता दें की एक सप्ताह पहले बिस्टूपुर बैंक के बाहर रिटायर्ड शिक्षिका से 6 लाख रूपये की लूट की गयी थी।  मात्र 1 सप्ताह के अंदर पूरी रकम की रिकवरी करते हुए अपराधियों को भी पकड़ा।  

अपने तरह का यह झारखण्ड में पहला केस हैं जिसमें पुलिस प्रशासन और उनकी टीम ने मात्र एक सप्ताह के अंदर इस केस को सुलझा दिया।  यह वाकई सराहनीय कार्य हैं  जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम हैं।  

पुलिस और प्रशासन के प्रति लोगों के विचार हमेशा से बुरे ही देखने को मिलते हैं लेकिन पुलिस के द्वारा ऐसे साहसिक और सराहनीय कार्य को देखकर लोगों में पुलिस के प्रति खोया हुआ विश्वास फिर से जागने लगता हैं। हमारे समाज को ऐसे पुलिस अफसर और अधिकारीयों को हमेशा सम्मानित करते रहना चाहिए।  जिससे उनका हौसला बढ़ता रहे।  पुलिस प्रशासन समाज का ही एक अंग हैं।  दया, प्रेम और क्षमा इनके अंदर भी व्याप्त है।  किन्तु समाज की बुराइयों से लड़ने के लिए कभी – कभी इन्हें कठोर भी बनना पड़ता हैं।  

शिक्षकों की ओर से इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को बधाई दी गयी।   बधाई देने हेतु शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल जिसमें मुमताज़ शरीफ (निर्देशक मदर होम्स पब्लिक स्कूल), मोहम्मद खुर्शीद खान (सेवा निवृत्त शिक्षक कबीरया स्कूल धातकीडीह),  शशि तिवारी (सचिव बेलडीह लेक नागा मंदिर) एवं मोइनुद्दीन अंसारी (सदस्य आजाद नगर थाना शांति समिति) उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व मुख्तार आलम खान सचिव शांति समिति आजाद नगर थाना ने किया।


पढ़ें यह खास खबर – 

दलमा अभ्यारण्य में मनाया गया विश्व वन्यजीवन दिवस।

Leave a Comment