रिजल्ट सुधार की मांग को लेकर AIDSO ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : 23 जुलाई, 2201

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक की अनुपस्थिति में उनके पीए को आज दिनांक 23 जुलाई, को ज्ञापन सौंपा और ओएसडी से वार्ता की।

संगठन के जमशेदपुर महानगर कार्यालय सचिव शुभम कुमार झा ने कहा कि लगातार स्नातक सेमेस्टर – 4 और 5 (2018-2021) की मांग छात्र – छात्राओं द्वारा की जा रही है। लेकिन विश्वविद्यालय इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय दोनों मिलकर छात्र छात्राओं के साथ मजाक कर रहा है। 

छात्र छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय भेजा जाता है। इससे यह पता चलता है कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में आपसी सामंजस्य नहीं है। अगर रिजल्ट जल्द से जल्द सुधार नहीं होता है तो छात्र समुदाय आंदोलन को बाध्य होगा। 

पढ़ें खास खबर– 

आसनों का राजा : शीर्षासन। अनेक आसनों का लाभ केवल शीर्षासन करने से मिल जाता है। जानिए इसे करते कैसे हैं और इस आसन से क्या लाभ मिलता है?

लड़की ने पहनी जीन्स पैंट तो हैवान बना चाचा और शैतान बना पिता। उतारा मौत के घाट।

आरम्भ हुआ टोक्यो ओलम्पिक – 2020, पूरे विश्व सहित भारत में है खुशियों का प्रचार, अपने एथलीटों का बढ़ाइए हौसला, बनाये और शेयर करें एक वीडियों।

कातिल बाप : मां के सामने पिता ने रेत दी अपनी ही गर्भवती बेटी का गला। जाने क्या है पूरा मामला, कैसे एक बाप बना निर्दयी?

Leave a Comment