रिजल्ट सुधार करने को लेकर पुनर्विचार के संबंध में AIDSO ने जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में सौंपा ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 15 जुलाई, 2021 को छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) ने जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई की ओर से कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक अनिल पाठक को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कॉलेज सचिव कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि विगत दिनों एआईडीएसओ जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक को रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर शिकायत की गई थी और सुधार की मांग की गई है लेकिन विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा इसे नजरअंदाज कर दिया गया। 

जिसे देखते हुए एआईडीएसओ कॉलेज इकाई विश्वविद्यालय को यह अवगत कराना चाहती है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें और छात्र हित में रिजल्ट को सुधार करें। 

उन्होंने विश्वविद्यालय से रखी है निम्नलिखित मांगे:-

1. विश्वविद्यालय द्वारा किस पद्धति को अपनाकर रिजल्ट जारी किया जाता है, परीक्षा विभाग इसका जवाब दे। 

2.स्नातक सेमेस्टर 4 और 5 (2018-21)का रिजल्ट सुधार किया जाए।

उनका कहना है कि अगर 48 घंटे के अंदर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग इस पर कोई निर्णय नहीं लेता है तो छात्र संगठन एआईडीएसओ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। आज का ज्ञापन सौंपने में नेहा झुंपा, नवीन, श्याम, रूमा, आंचल उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

वायरल हुआ हिंदुस्तानी वे। मात्र 19 घंटे में 10 लाख से अधिक बार देखा गया।

हुर्रे! खुल गया जुबली पार्क। लेकिन रखें सावधानी। पार्क में इंट्री करने के लिए सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा आईडी प्रूफ।

भाजपा कहने में नहीं करने में विश्वास करती हैं – उलीडीह मंडल।

बिहार के गया में कोरोना बना खिलौना।


Leave a Comment