रिजल्ट में है गड़बड़ी : छात्र संघ ने स्नातक सेमेस्टर थर्ड के रिजल्ट को रद्द करने की मांग की।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 9 जुलाई, 2021 को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष शुभम कुमार झा द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। और स्नातक सेमेस्टर थर्ड के रिजल्ट को रद्द करने की मांग की गई। 

ज्ञापन में लिखा गया है कि विगत 06/07/2021 को विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर-3 की रिजल्ट जारी की गई है और दिनांक 8/7/2021 को मार्कशीट भी जारी कि गई है। जिसमें देखा गया है कि छात्रों के उनके मार्कशीट में जो नंबर मिले हैं उनसे वह संतुष्ट नहीं हैं उनका कहना है कि विश्वविद्यालय ने मनमाने ढंग से नंबर देकर रिजल्ट को प्रकाशित कर दिया है। 

जबकि कुछ विषयों के प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं हुई हैं और छात्रों का आरोप है कि उनका प्रैक्टिकल का एग्जाम हुआ ही नहीं है और उनको प्रैक्टिकल अंक 90 में से विश्वविद्यालय ने उन्हें 52 अंक दिया है छात्रों का कहना है कि जब प्रैक्टिकल की परीक्षा हुई ही नहीं तो विश्वविद्यालय ने क्यों मनमानी कर अपने ढंग से रिजल्ट प्रकाशित किया। 

छात्र संघ यह मांग करती है कि इस रिजल्ट को रद्द किया जाए और संशोधित रिजल्ट को 48 घंटे के अंदर प्रकाशित किया जाए अन्यथा इस करोना काल में पूरा छात्र समुदाय विवश होकर आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

गेम्स के शौकीन है, तो आइए अनगिनत गेम्स खेलने के लिए : Google Play – गेम्स ऐप

अब अंग्रेज देखेंगे भारतीयों का बाजार : भारत और यूके के बीच वित्तीय बाजार को लेकर आयोजित वर्चुअल संवाद।

भारतीय जनता युवा मोर्चा उलीडीह मंडल ने अपने मंडल का किया विस्तार।

भारतीय मंत्रिपरिषद में हुआ भयंकर बदलाव। जानें किसे मिला, कौनसा पदभार, बस एक क्लिक पे।

Leave a Comment