रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को सुधार करने की मांग को लेकर एआईडीएसओ ने सौंपा कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन।

Jamshespur : आज दिनांक 15/06/21 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया कॉलेज सचिव कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा विगत 12/06/21 को स्नातक सेमेस्टर-5th का मार्कशीट जारी किया गया, जिसमें महाविद्यालय से बिना इंटरनल मार्क्स लिए विश्वविद्यालय ने अपने मनमानी के आधार पर इंटरनल मार्क्स देकर रिजल्ट जारी कर दिया गया, रिजल्ट में काफी गड़बड़ी देखने को मिली है।

THE NEWS FRAME
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौपने जाते विद्यार्थी और AIDSO के सदस्य

जैसा कि देखा गया है कि छात्र छात्राओं को उनके पुर्व सेमेस्टर में जो मार्क्स मिले थे, उनसे भी कम मार्क्स उन्हें 5th सेमेस्टर में दिया गया है एक तरफ परीक्षा ना होना और दूसरी तरफ पिछले सेमेस्टर के अंकों के आधार पर छात्र छात्राओं को प्रमोट करना विश्वविद्यालय की इस मनमानी रिजल्ट से छात्र असंतुष्ट हैं। इसलिए रिजल्ट का सही मूल्यांकन करें और रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करे।अन्यथा छात्र समुदाय आंदोलन को बाध्य होगा इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। 

ज्ञापन सौंपने में रानी, मेघा, प्रीति, बंदना, आंचल, झुंपा, नेहा, सोनी, लक्ष्मी, पूजा, रिंकू आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

पढ़ें खास खबर– 

छरहरी काया बनाए – धनुरासन।

जल ही जीवन है, 2024 तक ‘हर घर जल’ बनाने के लिए आवंटन किये 3183 करोड़ रुपये।

74 दिनों के बाद आये कोरोना के सबसे कम मामले।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में ‘मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे पर उच्च स्तरीय संवाद’ में मुख्य भाषण दिया।

आप जीत चुके हैं रुपये 25,00,000 की लॉटरी। जमशेदपुर के सख्स को मिला है यह ऑफर। और लूटने से बच गए 25 लाख रुपए।

Leave a Comment