अमिय चरण खुटिया सेवा संस्थान ने रिक्शा चालकों के बीच टोपी और कोल्ड्रिंक वितरित किए

जमशेदपुर, 28 अप्रैल 2024: अमिय चरण खुटिया सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने आज रविवार को साकची गोलचक्कर के समीप भीषण गर्मी से त्रस्त रिक्शा चालकों के बीच टोपी और कोल्ड्रिंक वितरित किए।

संस्था के अध्यक्ष बबलू खुटिया और उपाध्यक्ष जोगेन्दर सिंह राठौर ने कहा कि संस्था हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहती है और दीन-दुखियों और जरूरतमंदों की मदद करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में रिक्शा चालकों को काफी परेशानी होती है, इसलिए उन्हें टोपी और कोल्ड्रिंक देकर हमने उनकी मदद करने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें : इग्नू करीम सिटी कॉलेज में परिचय सत्र आयोजित, नवीन विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

संस्था के महासचिव संतोष कुमार दास और सलाहकार सुनील मांझी ने कहा कि संस्था जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने में भी मदद करती है।

संस्था समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, पर्व-त्यौहारों पर सामाजिक कार्यक्रम आदि का आयोजन भी करती है।

इस मौके पर अध्यक्ष बबलू खुटिया, उपाध्यक्ष जोगेन्दर सिंह राठौर, महासचिव संतोष कुमार दास, कोषाध्यक्ष सरत कुमार राउत, सलाहकार सुनील मांझी, रजनी दास, संजय दास, सचिन ठकर, बादल भाई आदि मौजूद थे।

यह पहल रिक्शा चालकों के लिए राहत भरी रही।

उन्होंने संस्था के इस नेक कार्य की सराहना की।

Leave a Comment